मॉडल कॉलेज राजमहल में सैकड़ों छात्र/छात्राओं के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई |

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत साहिबगंज जिले के अंतर्गत मॉडल कॉलेज राजमहल में सैकड़ों छात्र/छात्राओं के द्वारा स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली (काजीगांव शिवमंदिर से कॉलेज परिसर तक)निकाली गयी।इसके पश्चात कॉलेज परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,राजमहल उदय कुमार सिन्हा द्वारा उपस्थित दर्जनों छात्र/छात्राओं एवं प्रबुद्धजनों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया।उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता शपथ को सिर्फ शपथ तक ही सीमित न रखकर अपने जीवन में आत्मसात करते हुए जन-जन तक स्वच्छता ही सेवा जागरूकता को फैलाना है। इसी कड़ी में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ.रणजीत कुमार सिंह ने ‘स्वच्छता ही जीवन का मूल मंत्र है’ का नारा देते हुए इसे जीवन में ढालने का आवाहन किया और साथ ही साथ अपने गाँव समाज में स्वच्छता जागरूकता लाने का संदेश दिया।

स्वच्छता कार्यक्रम के संयोजक प्रजापति प्रकाश बाबा ने स्वच्छता अभियान के संदर्भ में प्लास्टिक के बहिष्कार का संकल्प लिया और प्लास्टिक मुक्त समाज की परिकल्पना की। मंच से ही स्वच्छता जिला समन्वयक जीनत परवीन ने स्वच्छता पर ही अपनी बात रखते हुए कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है तथा स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है।शिक्षक प्रवीर कुमार ने प्रकृति और पर्यावरण को बचाने तथा उनका संरक्षण करने पर जोर दिया।इस स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के प्राध्यापक डॉ.रमजान अली,डॉ.अमित कुमार,डॉ. विवेक महतो और शिक्षक आनंद महतो,आदित्यराज ठाकुर और कर्मचारियों मोहन कुमार,सुमित साहा,प्रकाश,बबलू और करमू महतो तथा जिला स्वच्छता समिति से आए हुए कर्मचारी रॉकी पंडित एवं मो.शहाजुद्दीन प्रज्ञा केंद्र के कमल किशोर मंडल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इस स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत रामपुरा गाँव में सक्षम अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण एवं सभी प्राध्यापक,छात्र/छात्राओं एवं कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायत व कॉलेज परिसर में श्रमदान किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top