लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के सिठियो गांव में गुरुवार को एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिससे युवक की स्थिति गंभीर हो गई। युवक को परिजनों ने इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉ विवेक मधुर द्वारा भर्ती कर युवक का इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद से परिजन चिंतित हैं। डॉ विवेक माधुर ने बताया कि युवक की स्थिति फिलहाल जो है वह गंभीर है, और इसका इलाज अभी चल रहा है, स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर भी किया जा सकता है। युवक की पहचान सिठियो गांव निवासी स्वर्गीय पूना उरांव के 22 वर्षीय पुत्र कुलदीप उरांव के रूप में हुई है। कुलदीप उरांव के माँ ने बताया कि हम काम कर जब घर पहुंचे तब देखा कि कुलदीप वोमिटिंग कर रहा था, जब उससे पूछताछ के तब कुलदीप ने बताया कि हमने जहर खा लिया है , इसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल इलाज हेतु पहुंचे, फिलहाल किस करना से कुलदीप ने जहर खाया इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
सिठियो गांव में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास, स्थिति गंभीर सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज।
Views: 0



