राजमहल/साहिबगंज(उजाला)।शनिवार को राजमहल प्रखंड के घाटजमनी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सरकंडा में कक्षा 1 से 5 तक के 130 विद्यार्थियों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। स्कूल बैग वितरण करते हुए।वही कक्षा एक से आठ तक के बीच कोपी का भी वितरण किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमांशू झा ने कहा कि यह कोपी और बैग झारखंड सरकार की ओर से स्कूल किट के तहत उपलब्ध कराया गया है। इस बैग का उपयोग विद्यालय आने के दौरान अपने पाठ्य पुस्तक और कापियों को रखने में करेंगे। बैग को हमेशा साफ सुथरा रखेंगे। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नियमित विद्यालय आने की अपील की। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीलाम्वर प्रसाद मालाकार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन में किसी अच्छे मुकाम तक पहुंचना मुश्किल है। इसलिए बच्चों को नियमित विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैग में आवश्यक पुस्तक, कापी और सभी जरूरी सामान सुरक्षित रहेगा। उन्होंने अभिभावक से अपने बच्चों को विद्यालय नियमित भेजने की अपील की।
130 छात्रों के बीच स्कूल बैग का हुआ वितरित |
Views: 0