जिला पुलिस प्रशासन ने शहर की सुरक्षा को लेकर शनिवार को टाउन थाना से नई पहल की शुरुआत की। एसपी हारिस बीन जमाँ ने टाइगर मोबाइल पुलिस के नाम से 10 सदस्यीय पांच टीम तैयार की है। जो चौक-चौराहे के साथ-साथ गली-मोहल्ले में भी गश्ती करेंगी। अब पुलिस शहर की मुख्य सड़क के साथ-साथ गली-मोहल्ले में भी दिखेगी। शहर की सुरक्षा टाइगर मोबाइल को मिला है।एसपी हारिस बीन जमाँ कहा कि आये दिन छिनतई, लूटपाट व चोरी की वारदात बढ़ रही है, और ज्वेलरी शॉप, बैंक, एटीएम, व्यावसायिक प्रतिष्ठान मे पुलिस की विशेष नजर रहेगी, और टाइगर मोबाइल हर एक गतिविधि पर नजर रखने का काम करेंगे इसके अलावा इस पर नकेल कसने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। हालांकि, वर्तमान में इसकी शुरूआत टाउन थाना से की गई है। बहुत जल्द अन्य थाना क्षेत्र में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। और वाहन गश्ती मुख्य सड़कों तक ही हो पाती है। इसलिए बाइक व पैदल गश्ती टीम को तैयार किया गया है। आने वाले समय में इसे और भी बेहतर किया जायेगा। किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस सदैव तैयार रहेगी। वहीं ड्यूटी की कमान टाउन थानाध्यक्ष को दिया गया है। लोहरदगा सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि टाइगर मोबाइल एवं पैदल गश्ती कहां होंगी या फिर उनकी गतिविधि चलेगी इसकी निगरानी एसपी खुद करेंगी। टाइगर मोबाइल हथियार से लैश होगी। वहीं पैदल गश्ती को टॉर्च, डंटा व सीटी दिये जाएंगे। साथ ही गश्ती टीम को अलग डे्रस देते हुए एरिया बांट दिया जायेगा, ताकि हरेक क्षेत्र में पुलिस की नजर बनी रह सके
लोहरदगा शहर की सुरक्षा का जिम्मा टाइगर मोबाइल को मिला,एसपी हारिस बीन जमाँ |
Views: 0