काजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन से हसनपुर रोड का निर्माण कार्य समाजसेवी रामप्रवेश मेहता ने निजी खर्च से कराया

Views: 0

दीपक कुमार, झारखंड उजाला संवाददाता

हुसैनाबाद,पलामू:हुसैनाबाद प्रखण्ड के काजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन से निकलने वाली महत्वपूर्ण सड़क जो बिहार के हसनपुर होते हुए जपला-नबीनगर मुख्य सड़क को जोड़ती हुए नबीनगर ,औरंगाबाद को जोड़ती है का निर्माण कार्य समाजसेवी रामप्रवेश मेहता ने निजी खर्च से कराया।उन्होंने बताया की दशहरा, दिवाली एवम छठ पर्व को देखते हुए श्रद्धालुओं एवम आम राहगीरों के सुविधा के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर एवम ग्रामीणों के सहयोग से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।उक्त सड़क के बन जाने से दर्जनों गांव के लोगों को ट्रेन से आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। इस सड़क से विद्यार्थी के अलावे इलाज एवम विभिन्न कारणों से लोग जपला,नबीनगर, डेहरी ऑन सोन,डाल्टनगंज, रांची ,वाराणसी आवागमन करते हैं।उन्होंने बताया की आस पास के लोगों के जमीन सड़क निर्माण कार्य में जाने के कारण कई बार सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया लेकिन इस बार सबकी सहमति से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पास कई बार ग्रामीण सड़क का निर्माण कराने के लिए गए लेकिन केवल आश्वाशन मिला।मौके पर राम प्रवेश मेहता, सन्नी सिंह,विवेकानंद सिंह,अभिमन्यु सिंह, औधेष मेहता, सतेंद्र मेहता, अरविंद सिंह, सुग्रिम ठाकुर, भजन मेहता, राजेश मेहता, सोहराई मेहता, राजेंद्र मेहता, दिलीप मेहता, संजय मेहता,योगेंद्र मेहता, जगदीश ठाकुर,अणु ठाकुर,चंदेश्वर मेहता ,राकेश मेहता, अनिल चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद रहे थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top