उत्क्रमित + 2 विद्यालय इलामी में विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव में फिरोज आलम बने अध्यक्ष |

Views: 0

यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो

पाकुड़ : सदर प्रखंड के उत्क्रमित + 2 विद्यालय इलामी में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ. पर्यवेक्षक के तौर पर अब्दुल रकीब, कैलाश भगत, प्रवीण चंद्र दास, ललिन दुबे शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर मौजूद रहे.सभा को संचालित करने के लिए अनवर हुसैन को सभापति नियुक्त किया गया.प्रबंधन समिति के चुनाव में अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस चुनाव में कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. जिसमें से फिरोज आलम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के तौर पर विजयी हुए.सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस जवानों की तैनाती भी देखी गई. साथ ही इलामी पंचायत के मुखिया अब्दुल समद, नवादा पंचायत के मुखिया हजरत बिलाल, इलामी पंचायत के उप मुखिया हेरासुद्दीन शेख, तारानगर पंचायत के मुखियाप्रतिनिधि अजमल हुसैन,तारानगर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अफजल हुसैन, नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया कबीबुर रहमान भी विद्यालय पहुंचकर शांति स्थापना कराते हुए शांतिपूर्ण तरीके से वोट करवाने में अपनी भागीदारी निभाई. वही फिरोज आलम की जीत पर अभिभावकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाएं. पुलिस जवानों, पर्यवेक्षकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी सूझबूझ से शांतिपूर्ण तरीके से प्रबंधन समिति का चुनाव कराने में सफल रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top