पतरातू नवरात्रि के छुट्टी के पहले विजडम पब्लिक स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों के बीच एक डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता तथा प्रधानाचार्य नागेश्वरी महतो ने कहा कि हमारे स्कूल का उद्देश्य बच्चों के चहुमुखी प्रतिभा को सामने लाना है। शिक्षा के साथ हमारे विद्यालय में अन्य तरह के गतिविधियों को भी प्राथमिकता दी जाती है जिनमें डांस, कराटे, योग एवं पेंटिंग गतिविधि सम्मिलित है। इसी की एक कड़ी यह डांडिया कार्यक्रम का आयोजन है। छोटे बच्चों को अभी से मंच में आकर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाए तो भविष्य में उनके मन का संकोच दूर होगा और वह अपने जीवन में हमेशा सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में मुख्यतः साक्षी,राजनंदिनी प्रीता श्रेया अर्चना आयुषी सुप्रिया अदिति व तनिष्का ने डांडिया नृत्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में उमा कुमारी अशोक कुमार डोली कुमारी याचना श्रीवास्तव सोनाली कुमारी आशा साहू संगम कुमारी दीपिका कुमारी एवं निशु कुमारी ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई जिनके मेहनत से बच्चों ने विद्यालय में डांडिया का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावक व अन्य दर्शकों ने बच्चों के इस कला को खूब सराहा तथा विद्यालय प्रबंधन की भी तारीफ की
विजडम पब्लिक स्कूल लबगा में बच्चों ने किया डांडिया |
Views: 0