बॉक्स:जो सबको साथ लेकर चले वही जानता का सच्चा प्रतिनिधि: कमलेश
दीपक कुमार, झारखंड उजाला, संवाददाता
हुसैनाबाद,पलामू: हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को स्व रामबिलास पासवान स्मृति भवन व शाहिद भगत सिंह इंटर कालेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया। स्व रामबिलास पासवान स्मृति भवन के उद्घाटन के मौके पर कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने रजवार भाइयों को महाराजा सुहेलदेव रजवार भवन बनवाने का काम किया अल्पसंख्यक भाइयों के लिए निकाह भवन बनवाया, पासवान भाइयों की मांग पर स्व रामबिलास पासवान स्मृति भवन बनाया। उन्होंने कहा कि गांव गांव में सड़क नाली समेत विवाह मंडप का भी उन्होंने निर्माण कराने का काम किया है। श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए शहीद भगत सिंह इंटर कालेज में अतिरिक्त बड़ा भवन का निर्माण कराया। अब बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि किसी जात का नहीं होता, सम्पूर्ण क्षेत्र का होता है। उन्होंने कहा कि जो सबको साथ लेकर चले वही सच्चा प्रतिनिधि होता है।
उन्होंने स्व रामबिलास पासवान स्मृति भवन के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने सभी को नवरात्र व दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में गम्हारिया ने विवाह भवन भी बनवाया जायेगा। जिससे सभी जात धर्म के लोगों के बच्चे बच्चियों की शादी ब्याह में किसी तरह की परेशानी नहीं उठाना पड़े। इस मौके पर भाजपा नेता सह नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन राम ने विधायक के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद का विकास इन्होंने ही पिछले कार्यकाल में किया था, बीच में किसी ने कुछ नहीं किया। इन्हें दूसरे कार्यकाल में सड़कों स्वास्थ्य शिक्षा की स्थिति को पटरी पर लाने में परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि आज किसी गांव में आसानी से जाया जा सकता है। सभी सड़कों पर काम हुआ है। आधा दर्जन स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय काम हुए हैं।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सूर्या सिंह, विनय पासवान,अखिलेश पासवान, संजय हलचल, चंदन पासवान, विनय पासवान, संतोष पासवान,शंभू पासवान, सत्यनारायण पासवान, गोरख पासवान, अजय पासवान अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे