विधानसभा आम-2024 को लेकर उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक |

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह -उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में आदर्श आचार संहिता को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन- 2024 के निमित्त शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से चुनाव संपन्न कराने को लेकर आदर्श आचार संहिता की घोषणा हो चुकी है।उन्होंने आदर्श आचार संहिता की जानकारी देने के साथ कहा कि किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न किया जाए। इसके निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित हो।उपायुक्त ने कहा कोई भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी अपने समर्थकों को किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी निजी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों आदि पर झंडा लगाने, बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने, नारा लिखने आदि की अनुमति नहीं देगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों के आवास और वाहनों पर झंडे लगाने समेत विभिन्न बिन्दुओ पर जानकारी साझा की तथा सभी सदस्यों को आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानको का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की बात कही।बैठक में उपायुक्त समेत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, एवं राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top