श्रम दान करके आर्या पंचायत के निरहु ग्रामीणों ने रोड बनाया

Views: 0

स्थानीय विधायक सह मंत्री, जिला परिषद, मुखिया सभी ने ठगा है : निरहु गाँव के ग्रामीण

किस्को / लोहरदगा : किस्को प्रखंड के आर्या पंचायत के निरहु गाँव के ग्रामीणों ने आवेदन देकर थक हार कर स्वयं से अपने गाँव जो बरसात मे टापू बन जाता है को बनाने की ठानी और स्वयं मिलजुलकर बना डाला इस कार्य मे सुरेश उरांव ,जलहा टाना भगत, राजकुमार उरांव ,अजीत उरांव, रामनाथ ,रामेश्वर ,राममजीत, सतीश महावीर ,रिजु ,सलिंदर, प्रताप, गोपाल ,अशोक , संदीप, अमित, मनिजर, सुखराम ,बुधराम ,बासुआ, रामू उराँव छेदुउराँव समित उराँव आदि ग्रामीण का सहयोग प्राप्त हुआ चुंकि गाँव के ग्रामीण परेशान है और जब बरसात पहुंचती है तो इस गांव टापू के समान हो जाता है जहाँ चलने में दिक्कत होता है रोड को बनवाने के लिए हमारे विधायक मंत्री को भी तीन-तीन बार आवेदन दिया गया है इसमें किसी तरह का कोई पहल नहीं हुआ और हमारे जिला परिषद को भी जानकारी दिया गया है लेकिन अभी तक पहल नहीं हो पा रहा है उनका कहना है कि मंत्री जिला परिषद कहते है की रोड पास हो गया है कह कर गांव ग्रामीणों को 2 साल से तर्क दें कर ठगने का कार्य कर रहे हैं और मुखिया को भी रोड की पीएससी के लिए का एक बार याद करवाया गया है जानकारी दिया गया है लेकिन किसी तरह से पहल नहीं हो पाए इसीलिए ग्रामीणों ने मन बना लिए और घर-घर से पैसा इकट्ठा करके रोड को बनवाने के लिए मोरमिकरण के लिए मोरम गिराया जा रहा है और श्रमदान से रोड को ग्रामीणों द्वारा बनवाया जा रहा है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top