आचार संहिता लगते ही सभी कोषांग हुए रेस

Views: 0

जिला मे विधानसभा आम निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ सभी कोषांग का गठन।

साहिबगंज(उजाला)।जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त के निर्देशानुसार गठित कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2024 निर्वाचन से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से करना प्रारंभ कर दिया है।निर्वाचन से संबंधित जिला में कुल 16 कोषांग बनाए गए हैं । जिनमें कार्मिक कोषांग, आईटी सूचना एवं तकनीकी कोषांग, EVM,VVPAD – सह – मतपत्र कोषांग, सामग्री- सह- मतदाता सूची विखंडीकारण कोषांग, वाहन कोषांग, विधि व्यवस्था एवं आदर्श आचार संंहिता-सह- सुविधा एप एवं C -Vigil कोषांग, मीडिया -सह- हेल्प डेक्स कोषांग, निर्वाचन कोषांग, लॉजिस्टिक कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, स्वीप कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, व्यय कोषांग आदि का गठन किया गया हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top