अंचलाधिकारी सह प्रखंड निबंधन निर्वाची पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान हटवाया बैनर पोस्टर |

Views: 0

सेन्हा-लोहरदगा: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया। जिसके आलोक में लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंचलाधिकारी सह प्रखंड निबंधन निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद मुदस्सर नजर मंसूरी द्वारा क्षेत्र के सभी बूथों और पंचायतों से राजनीतिक दलों का बैनर पोस्टर,दीवार लेखन सहित अन्य चीजों को हटवाने का कार्य किया गया। साथ ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान बूथ स्तर पर उपस्थित सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए अंचलाधिकारी सह प्रखंड निबंधन निर्वाची पदाधिकारी ने कहा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन को लेकर सभी बीएलओ अपने अपने बूथ क्षेत्र में लगे पोस्टर,बैनर और राजनीतिक दल के द्वारा दीवार लेखन अन्य चीजों को 24 घण्टे के अंदर हटवाने का काम शीघ्र करें तथा बूथ स्तर पर मतदताओं का सुविधा के लिए रैम्प,शौचालय,पेयजल,बिजली एवं फर्नीचर सहित अन्य चीजों का व्यवस्था को दुरुस्त कराने का सख्त निर्देश दिया। मौके पर बीपीआरओ सुजीत उराँव,पंचायत सचिव रिझवान अख्तर,नागमनी उराँव,ओमप्रकाश साहु,गुहा उराँव उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top