लोहरदगा से कांग्रेस के लोकसभा सांसद सुखदेव भगत झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में प्रत्याशियों की चयन के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व से चर्चा करने और स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में शामिल होने के लिए रांची रवाना हुए। इस दौरान सांसद सुखदेव भगत कांग्रेस प्रदेश के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश नेतृत्व से रायसुमारी बैठक कर प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा करेंगे। सांसद सुखदेव भगत ने बीजेपी पर आदिवासी और मूलवासी से नफरत करने का आरोप लगाते हुए लोहरदगा लोकसभा सीट के पांचों विधानसभा सीट जीतकर राज्य में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश किया है। सांसद ने कहा निश्चित रूप से इंडिया गठबंधन सत्ता में वापसी कर रही है और हम लोहरदगा लोकसभा सीट के पांचों विधानसभा सीट जीत कर राज्य में फिर से सरकार बना रहे है जिसके लिए लगातार कार्यकर्ताओं से चर्चा की जा रही है बीजेपी यहां के आदिवासी और मूलवासी से नफरत करती हैं और लोगो का झुकाव इंडिया गठबंधन की ओर है और हम सरकार बनाने जा रहे हैं।
लोहरदगा लोकसभा के पांचों विधानसभा सीट पर होगी जीत दर्ज, सांसद सुखदेव भगत।
Views: 0