साहिबगंज ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती ने विधानसभा चुनाव -2024 के मद्देनजर जवाहर नवोदय विद्यालय, में चल रहे पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी व तृतीय मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण का जायजा लिया गया।मास्टर ट्रेनर के द्वारा पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी व तृतीय मतदान अधिकारी वास्तविक मतदान के दिन किए जाने वाले मोंक पोल की विस्तृत जानकारी दी।मतदान दलों द्वारा की जाने वाली सामान्य त्रुटियाँ, मतदान दलों के कर्तव्य और उत्तरदायित्व। फ़ॉर्म भरना, सील करना और पैकिंग करना, (मॉक ड्रिल) हाथों-हाथ डमी फॉर्म और लिफाफे भरने का प्रशिक्षण (17ए,17सी, पीओ डायरी, मॉक पोल सर्टिफिकेट, रिसीविंग फॉर्म-एम21 आदि) की जानकारी दी गई।मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, प्रशिक्षक के रूप में सुभाषित, अभिषेक कुमार सिंह, शशिकांत पांडे एवं अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे |
पीठासीन पदाधिकारी को मॉक पोल का प्रशिक्षण दिया गया।
Views: 0