झारखंड उजाला,ब्यूरो पलामू
पलामू। स्वीप कार्यक्रम को लेकर अंचल कार्यालय परिसर से वोटर जागरूकता अभियान चलाया गया है। वहीं छत्तरपुर सरईडीह रोड स्थित कौशल विकास योजना के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभावशाली प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे प्रभारी प्राचार्य व शिक्षकों के नेतृत्व में अनुशासित होकर स्लोगन तख्ती एवं मतदाता जागरूक संबंधित छात्र छात्राओं ने विभिन्न नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया.इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लोगो को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना था. प्रभात फेरी की शुरुआत कौशल विकास योजना से हुई जो सरईडीह मोड होते अंचल कार्यालय वहां से प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार के साथ अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार भी शामिल हुए. प्रभात फेरी अनुमंडल कार्यालय से पुनः कौशल विकास योजना तक समापन किया गया. प्रभात फेरी में छात्रों ने नारे लगाए एक दो तीन चार वोटर हो होसियार जैसे विभिन्न नारे और पोस्टरों के माध्यम से लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.