अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा चलाया गया छापेमारी अभियान

Views: 0

रामगढ़। विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को उत्पाद विभाग रामगढ़, उत्पाद विभाग राँची, उत्पाद विभाग पुरुलिया (पश्चिम बंगाल), बरलंगा थाना एवं सिल्ली थाना के सहयोग से रामगढ़, राँची एवं पुरूलिया से सटे सीमावर्ती इलाकों रामगढ़ थाना अंतर्गत स्वर्ण रेखा नदी के किनारे बरलंगा, नावाडीह, कोराम्बे, पुरुलिया जिला अंतर्गत झालदा, तुलिन, बरजोपुर एवं सिल्ली थाना अंतर्गत हलमाद, सिल्ली आदि जगहों में सघन एवं व्यपाक उत्पाद छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान से 20 अवैध शराब की भट्टियां को ध्वस्त किया गया वहीं 5000 किलोग्राम जावा महुआ एवं 500 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही संबंधित घटनास्थल पदाधिकारियों द्वारा संबंधित जिले में कई अभियोग दर्ज किया गया है।छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से कांग्रेश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद रामगढ़, अमित मड़की अवर निरीक्षक उत्पाद रामगढ़,अनंत कुमार सिंह बरलंगा थाना,रजनीश कुमार, निरीक्षक उत्पाद राँची, रूपेश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद, राँची, दिलीप कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद राँची,स्नेहाशीष सेन, अवर निरीक्षक उत्पाद रांची, रवि कुमार, अवर निरीक्षक सिल्ली थाना, रबिन्द्रनाथ जीत क्षेत्रिय उत्पाद पदाधिकारी, पुरूलिया जिला बल के जवान सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top