साहिबगंज(उजाला)।बरहरवा प्रखंड अंतर्गत इस्लामपुर स्थित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आवास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।जिसमें चुनाव से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए गए हैं।बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम,विधानसभा पाकुड़ विधानसभा प्रत्याशी निसात आलम,जिला अध्यक्ष बरकत खान,अशोक दास उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकुड़ विधानसभा प्रत्याशी निसात आलम ने कहां की आज केंद्र सरकार के गलत रवयै के कारण हम सभी क्षेत्रवासियों पर जो आफत आन पड़ी है उससे हमें डरना नहीं है हम डटकर उनका मुकाबला करेंगे साथ ही विपक्ष को इसका जवाब हम सभी क्षेत्रवासी मिलकर देंगे।उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद आलमगीर आलम द्वारा जो भी काम अधूरा है उन्हें हम पूरा करेंगे और अपना जीवन लोक कल्याण के कार्य हेतु समर्पित करूंगी।वही तनवीर आलम ने कहा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज आप लोगों के प्यार के करण आज पाकुड़ विधानसभा में पूर्व विधायक आलमगीर आलम सब की पत्नी निसात आलम को पाकुड़ विधानसभा प्रत्याशी के रूप में हम सभी के बीच मौजूद है साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अफवाहों पर ध्यान न देते हुए आज इतनी भारी संख्या में आप हमारे सामने हैं उम्मीद करता हूं की जितनी संख्या में आप यहां मौजूद है उससे भी ज्यादा संख्या वोटो के रूप में आप हमें दिखाएंगे।वही जिला अध्यक्ष बरकत खान ने कहा की हमारे प्रत्याशी निसाद आलम 29 अक्टूबर को नॉमिनेशन करेगी।जिसमे अधिक से अधिक लोगो को भाग लेने की अपील की।मौके पर कमल आर्य, मो.नसीरुद्दीन,रैसुल आलम,गुलाम रब्बानी,मो.अनिता साह,सफातुल्लाह,मिठुन कुमार मंडल,नाबिद अंजुम,शाहनवाज नासिर,निताय सरकार,नसीम अख्तर,दिलदार आलम,अहमद अंसारी,अनारूल खान,हजरत अली,करीम,रबीउल,भोला महतो,शमसेर अली,महफूज आलम,दिल अफरोज खातून सहित सैकड़ों कार्यकर्तागन उपस्थित थे
पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आवास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बैठक
Views: 0