Views: 0
लोहरदगा जिले के 50 विद्यालयों में पलाश बहुभाषी शिक्षण कार्यक्रम के तहत सीआरपी और बीआरपी का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन डायट चीरी लोहरदगा में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन DEO लोहरदगा, नीलम अइलीन टोप्पो के द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की सम्पूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत होना आवश्यक है। उन्होंने प्रशिक्षण की गतिविधियों को गम्भीरता से देखा और सभी प्रतिभागियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अच्छे तरीक़े से प्रशिक्षण प्राप्त करें और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे ।इस अवसर पर विनय बंधु कच्छप, APO (प्रभारी ADPO) और एमलिन सुरीन, APO लोहरदगा, उपस्थित हुए । इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षक स्मृति दिल्ली से, राज्य से बृजेश जी ,एहसान जी और अमित जी के साथ जिले के चयनित CRP /BRP उपस्थित थे