झारखंड उजाला संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर हरिहरगंज नगर पंचायत के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई शुरू कर दी गई है। कार्यपालक पदाधिकारी फैजुर रहमान अंसारी के निर्देश पर मंगलवार को सिटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी, जेई संदीप कुशवाह, कुलदीप कुमार, सामुदायिक संगठन कर्ता विचित्रा कुमारी , श्याम कुमार के देखरेख में थाना रोड बटाने नदी मुख्य छठ घाट तथा पुरनाडीह,डेमा, अररुआ कला आदि छठ घाटों की सफाई जेसीबी मशीन द्वारा कराया गया। वहीं श्रद्धालुओं के सहूलियत के लिए रास्ते को समतलीकरण कराया गया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ सफाई की जाएगी। जिससे छठ व्रत्तियो को आने-जाने में या अर्ध अर्पित करने में किसी तरह का परेशानी ना हो। इसका ख्याल नगर प्रशासन के द्वारा विशेष रूप से रखा जा रहा है। इस मौके पर राम लखन मेहता, बिरजू मेहता, राजेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।