साहिबगंज ।आरपीएफ अवैध शराब तस्करों के मंसूबे को लगातार नाकाम करते आ रहे है,जिससे तस्करों में हड़कंप मची हुई है,परन्तु बावजूद इसके अवैध शराब तस्कर चोरी छिपे तस्करी करने के फिराक में रहते है,इसी मंसूबे को पुनः बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर ने सूझ बूझ के साथ पुनः नाकाम कर दिया है,आरपीएफ इंस्पेक्टर बरहरवा संजीव कुमार ने बताया कि अपनी टीम हेडकंस्टेबल/पिनाकी सरकार, कांस्टेबल/चंदन कुमार राम,कांस्टेबल/जितेंद्र कुमार यादव,कांस्टेबल/अमरेश कुमार और कांस्टेबल/रामशंकर कुमार के साथ ट्रेन नंबर 03425 (पुणे फेयर स्पेशल ट्रेन) में जब ट्रेन न्यू फरक्का स्टेशन से खुली तो जनरल कंपार्टमेंट में छापामारी किया। छापामारी के दौरान जब ट्रेन के जनरल कंपार्टमेंट नंबर ER/131321 को चेक कर रहे थे तो एक सीट के नीचे दो बैग संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले। जिसके बारे में बैठे पैसेंजर्स से पूछताछ किया गया तो सभी ने इस दोनो बैग के बारे में अनभिज्ञता जाहिर किया। जब दोनो बैग को खोल कर चेक किया गया तो दोनो बैगो में रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की के बॉटल मिले। उसके बाद जब ट्रेन बरहरवा स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 01 पर आई तो उन दोनों बैगों को प्लेटफार्म पर उतारा गया और बैगों की जांच करने पर 750 एमएल के कुल 38 रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की के बॉटल मिले। जिसकी प्रत्येक बॉटल की कीमत 780/— रुपए है। कुल 38 बॉटल में से 1)काले रंग के बैग में 19 बॉटल और
दो विमल पान मसाला के बैग में 19 बॉटल मिले। सभी 38 बॉटल को प्लेटफार्म पर ही अनक्लेम्ड जब्त किया गया और एक्साइज इंस्पेक्टर साहेबगंज को आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। सभी जब्त किए गए बॉटल की कुल अनुमानित कीमत–29,640/–है।इस दौरान बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
आरपीएफ ने अवैध शराब तस्करों के मंसूबे को किया नाकाम,ट्रैन से 29640 रुपये के अवैध शराब जब्त।
Views: 0