यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो
पाकुड़ : यूथ चैरिटी संस्था की ओर से लगातार जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग से लेकर, निशुल्क दवाई, निशुल्क इलाज, रक्तदान जैसी सेवाएं जरूरतमंदों को दी जा रही है. जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में सुनने और देखने को मिल रही है. इसी दरमियान ईसाकपुर पंचायत के रहने वाले आजाद शेख़, पिता यासीन शेख, जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं,साथ ही आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं. यूथ चैरिटी के टीम को जब यह खबर मिली संस्था की पूरी टीम और अध्यक्ष आजाद शेख के घर में जाकर उसे 15 दिन का राशन खर्च दिया. जिससे आजाद शेख की आंखों में खुशी के आंसू टपक पड़े. साथ ही आजाद शेख ने युथ चैरिटी के सदस्यों के लिए अल्लाह से दुआएं भी की. यूथ चैरिटी दिन-ब-दिन समाज के पिछड़े और गरीब तबके के लोगों के साथ अपनी सेवाएं लगतार दे रही है. जिससे युथ चैरिटी की पापुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यूथ चैरिटी की कार्यशैली से प्रभावित होकर कई लोग मदद का हाथ भी बढ़ा रहे हैं. अब तक इस यूथ चैरिटी संस्था की ओर से कई जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग के साथ-साथ निशुल्क दवाई रक्तदान जैसी सेवाएं दी जा चुकी है