तमाड़ में गरजे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, तमाड़ में गोपाल कृष्ण पातर को जिताने की किया अपील।

Views: 14

तमाड़ | अमित शाह ने तमाड़ की जनता से अपील की है कि वह ‘गेस सिलेंडर’ पर वोट देकर गोपाल कृष्ण पातर को विजयी बनाएं.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को तमाड़ के मरधान में झारखंड की जनता से कहा कि आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बना दीजिए, हम झारखंड को देश का समृद्ध राज्य बना देंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए हड़प रहे हैं. ये रोटी-बेटी और माटी के लिए खतरा बन गए हैं.उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. अगर घुसपैठ को रोकना है, तो यहां भाजपा की सरकार बनाइए. भाजपा की सरकार बनते ही हम ऐसा झारखंड बनाएंगे कि कोई घुसपैठिया तो क्या, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड की धरती के नीचे खनिज संपदा भरी पड़ी है. यह देश का सबसे समृद्ध राज्य है. बावजूद इसके यहां के लोगों को देश भर में मजदूरी करने जाना पड़ता है. उन्होंने झारखंड की झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार को जमकर कोसा.अमित शाह ने कहा कि आप सिलेंडर छाप पर वोट दीजिए. गोपाल कृष्ण पातर को जिताइए. हम झारखंड के युवाओं को यहीं पर रोजगार का अवसर देंगे. यहां के लोगों को रोजगार के लिए देश के अन्य राज्यों में नहीं जाना होगा. कहा कि हेमंत बाबू ने वोट बैंक की लालच में घुसपैठियों को झारखंड में बसा रहे हैं.कहा कि हमारी झारखंड की बेटियों से घुसपैठिए दूसरी, तीसरी और चौथी शादी रचाते हैं. झारखंड में आदिवासियों की आबादी कम हो रही है. इसे रोकने के लिए गैस के सिलेंडर पर वोट दीजिए, हम घुसपैठ भी रोकेंगे और झारखंड का विकास भी करेंगे. कहा कि जैसे ही आप गैस के सिलेंडर पर वोट डालेंगे, वो वोट सीधे मोदीजी के पास चला जाएगा.


बताते चले कि झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित तमाड़ विधानसभा सीट जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के हिस्से में गई है. यहां से जदयू ने गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को अपना उम्मीदवार बनाया है. अमित शाह ने उनके लिए आज वोट मांगा. राजा पीटर ने तमाड़ (एसटी) सीट पर उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को पराजित कर दिया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top