सिंदरी /बलियापुर/धनबाद। सिंदरी विधानसभा के भाकपा माले प्रत्याशी चंद्र देव महतो उर्फ बबलू महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील करने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलिकॉप्टर से बलियापुर हवाई पट्टी पहुंचे। जहां लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में जोहर जोहर का उद्घोष करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तथा भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद बीस साल तक भारतीय जनता पार्टी ने सरकार चलाया, परंतु इन पांच सालों में झारखंड सरकार ने राज्य में जितना विकास किया पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 5 सालों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसमें सरकार के दो वरिष्ठ नेता भी कोरोना में चले गए। कोरोना ग्रसित भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो को झारखंड झारखंड सरकार के खर्चे से इलाज कर जीवित रखा है । कोरोना के समय राज्य की महिलाओं का योगदान के बारे में बोलते हुए उनकी सराहना की।
हेमंत सरकार में महिलाओं के सम्मान में मईया सम्मान योजना लाना,जिससे झारखंड की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये मिल रहे हैं। इसके अलावा राज्य के मजदूर किसान जो भी बाहर कहीं अन्य राज्य में है या विदेश में कार्य कर रहे हैं उनकी हर सुख-दुख पर सरकार उनके साथ दे रही है। आकस्मिक मृत्यु पर सरकार के खर्चे द्वारा उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास लाया गया है।हमारे पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को देखकर विपक्ष घबरा गया है । बिजली बिल माफी, 24 घंटा बिजली मुहैया करवाना, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ़, किसानों की ऋण माफी जैसी कई कार्य राज्य सरकार जनता को उपहार में दिए है।उन्होंने कहा कि राज्य की गरीब परिवार छोटी-छोटी जरूरत के लिए कर्ज लेते थे बिजली का बिल जमा नहीं करने पर पुलिस आ जाती थी केस मुकदमा होता था।
हमने उन गरीबों का बोझ अपने कंधों पर लिया एंव बिजली बिल माफ किया। 200 यूनिट बिजली फ्री कर दी गई है। झारखंड सरकार द्वारा बनाया गया कानून जिसमें राज्य में 50 साल से अधिक की महिला तथा 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को पेंशन मिलेगा । उन्हें पता है कि बाहर के व्यापारी राज्य को लूटने का काम कर रहे हैं, जिससे झारखंडियों को सतर्क रहना पड़ेगा।इस बार सिंदरी की जनता मन बना लिया है कि चंद्रदेव महतो को झंडे में तीन तारा में मोहर लगाकर भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजेंगे। मेरी प्राथमिकता होगी कि आने वाले 5 वर्षों में क्षेत्र के विकास को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। इसके पूर्व क ई अन्य नेताओं ने अपने अपने वक्तव्य रखें मंच पर दीपांकर भट्टाचार्य कांग्रेस के सिन्दरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार,राजद के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुकेश सिंह,सुखलाल मरांडी, के अलावा कांग्रेस,राजद,माले और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनेकों महिला नेत्री, नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे