सिंदरी /धनबाद। “अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे ,एक नूर ते सब जगह उपज्या कौन भले कौ मंदे”।श्री गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश उत्सव कार्तिक पूर्णिमा के दिन 15 नवंबर रविवार को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। गुरु ग्रंथ साहब पालकी को फूलों से एवं गुरुद्वारा साहिब को जगमगाती रोशनी से सजाया गया था। गुरु पर्व में सिख समाज के अलावा अन्य धर्मो के लोगों ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका और एक दूसरे को प्रकाश पर्व की बधाई दी। सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 7:00 बजे गुरु ग्रंथ साहब के पाठ की समाप्ति कर की गई। 10:00 से जमशेदपुर से आए रागी जत्था सतवंत कौर व स्थानीय जत्थों द्वारा कीर्तन दरबार सजाया गया। उपरांत सिंदरी गुरुद्वारा के ग्रंथी ( पुजारी) सरदार बलबीर सिंह द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष सबों की भलाई के लिए अरदास की गई और संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर परोसा गया।
रात का दीवान 7:00 से 8:30 बजे तक सजाया गया। जिसमें सिंदरी सिंदरी भाजपा विधायक प्रत्याशी श्रीमती तारा देवी सॉन्ग सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरु ग्रंथ के समक्ष माथा टेका और कीर्तन में हिस्सा लिया। रात 9:00 बजे से अस्तबाजी का भव्य नजारा देखने को मिला। आए सभी श्रद्धालुओं ने गुरु का लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व 9 नवंबर से 14 नवंबर तक प्रातः प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया था। जिसमें श्रद्धालुओं ने गली -मोहल्लों से गुजरते हुए गुरु नानक देव जी के उपदेशों पर कीर्तन कर सुबह का वातावरण भक्तिमय किया।मौके पर गुरुद्वारा प्रधान डॉक्टर स्मृति नागी, मोहन सिंह, प्रेम सिंह ,लखजीत सिंह,ओंकार सिंह,सुरेंद्र पाल सिंह, मनजीत सिंह उप्पल, बलबीर सिंह नागी, कुलबीर सिंह, हरेंद्र सिंह , जगदीश्वर सिंह, जगदेव सिंह, जसप्रीत सिंह रैनो ,गुरु चरण सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरचरण सिंह नागी, गुलशन सिंह, सतविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह,हरपाल सिंह, रीत कौर, प्रीत कौर ,जसपाल कौर, ज्योति कौर, दविंदर कौर, गुरप्रीत कौर, सुरेंद्र कौर,हरदेव कौर, रूपा कौर, रीता कौर, मनजीत कौर सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थें