कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद। झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर के विद्यार्थियों ने शनिवार को आगामी 20 नवंबर के विधानसभा चुनाव को लेकर नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागृत किया। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी देना व जनता को अपने वोटो के महत्व के प्रति जागरूक करना था।नुक्कड़ नाटक सिंदरी के गौशाला, रोहड़ा बांध, सिंदरी सब्जी मार्केट, जय हिंद मोड सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया गया। विद्यालय के छात्रों ने वोट दो अबकी बार के स्लोगन के साथ अपने मतदान का सही प्रयोग और सही उम्मीदवार का चयन करना नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक द्वारा बच्चों ने दर्शाया कि हर नागरिक को अपने व्यस्ततम कार्य को छोड़कर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा ही चुना गया प्रत्याशी आपके क्षेत्र की दिशा और दशा को बदल सकता है। स्कूल के शिक्षक अरविंद सर ने बताया कि इस नाटक का उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षक अरविंद ,अमरजीत ,राजश्री गुप्ता, श्वेता ,सुमन के साथ विद्यालय के बच्चे जिसमें जैत्री पांडे, सन कौसर, तनुश्री दान ,सुमित सोमनाथ सहित 13 बच्चों की टीम ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति में अपना योगदान दिया
नुक्कड़ नाटक कर बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक |
Views: 0