निर्दलीय प्रत्याशी अधीर मंडल ने बाइक रैली निकाल चलाया जनसंपर्क अभियान

Views: 1

उधवा/साहिबगंज(उजाला)। राजमहल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अधीर कुमार मंडल के समर्थन में रविवार को बाइक रैली निकाली गई। सैकड़ों समर्थकों ने राधानगर हाईस्कूल मोड़ से प्रारंभ कर बुधवरिया में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान समर्थकों ने श्री अधीर कुमार मंडल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और कोट छाप चिन्ह पर वोट देने की अपील किया। वहीं चांय विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष मानव कुमार मंडल ने संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव चांय समाज की अस्मिता बचाने की लड़ाई है। भाजपा ने चांय समाज के उपेक्षित मांग को पूरा नहीं कर समाज को धोखा देने का काम किया है। चांय समाज ने ठाना है कि इस बार राजमहल विधानसभा से चांय समाज के उम्मीदवार अधीर कुमार मंडल को विधानसभा में भेजकर आवाज बुलंद करेंगे।आगे कहा कि चांय जाति को एससी शामिल नहीं हो जाने तक संवैधानिक तरीके से लड़ाई जारी रहेगी। मौके पर उदय मंडल, राजपति मंडल,सुवेश मंडल,राहुल मंडल, सादृश्य मंडल,रतन मंडल, उत्तम मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top