अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को चालक व मालिक सहित बासल पुलिस ने पकड़ापतरातूचालक व मालिक भेजा गया जेल

Views: 0

रविवार को समय सुबह करीब- 08.00 बजे गुप्त सुचना मिली कि बासल थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिना कागजात के अवैध बालु लदा स्वराज कम्पनी का दो ट्रेक्टर इटरनिटी रिसोर्ट के सामने पुल से गुजर रही है, साथ में ट्रेक्टर के मालिक सोनु सिंह ट्रेक्टर पर बैठे हुए है। तुरन्त छापेमारी करने पर उक्त दोनो अवैध बालु लदा ट्रेक्टर के साथ साथ ट्रेक्टर के चालक एवं मालिक भी पकडा जा सकता है । उक्त गुप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील पु0अ0नि0 निमिर हेस्सा को सूचना देते हुए तुरन्त सशस्त्र बलो के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया साथ ही साथ चौकीदार 8/9 केदार करमाली एवं चौ0 8/4 बालेश्वर करमाली को तुरन्त मोटरसाईकिल से लेम स्कूल के पास पहुँचने का निर्देश दिया । जैसे ही उक्त दोनों ट्रेक्टर के चालक एवं मालिक समय करीब 08.30 बजे लेम स्कूल के पास पुलिस गाडी को आते देखा तो उक्त दोनों ट्रेक्टर को ट्रेक्टर चालक तेजी से चलाकर भागने लगा।

जिससे एक ट्रेक्टर का पीछला चक्का ब्लास्ट कर गया। उसके बाद ट्रेक्टर के दोनों चालक एवं मालिक सोनु सिंह ट्रेक्टर छोडकर भागने लगे जिसे सशस्त्र बलों एवं चौकीदारों के सहयोग से खदेडकर पकड लिया गया । पकडाये व्यक्ति से पु0अ0नि0 निमिर हेस्सा के द्वारा पुछताछ करने पर तीनों व्यक्ति अपना-अपना नाम (1) विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ सोनु सिंह उम्र करीब 27 वर्ष, पिता- जितेन्द्र सिंह, सा0- किरिगाड़ा (2) निरज कुमार सिंह उम्र करीब 28 वर्ष, पे0- स्व0 नवल किशोर सिंह, सा0- साकुल (3) मोहित कुमार उम्र करीब 20 वर्ष, पे0- फुतुन राम, सा0- साकुल तीनों थाना पतरातु, जिला- रामगढ़ बताये । बालु लदा ट्रेक्टर के संबंध में पु0अ0नि0 निमिर हेस्सा के द्वारा आवश्यक कागजात की मांग की गई तो पकडाये व्यक्ति के द्वारा ना तो कोई आवश्यक कागजात प्रस्तुत किया गया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया । क़डाई से पुछताछ करने पर विश्वजीत कुमार सिंह बताये कि ये पकडाये स्वराज कम्पनी के ट्रेक्टर -735 FEe R, इंजन न.- CJ.1354/AE001783 एवं चेसिस न.- MBNAK48ACRTE29606 के ये मालिक है तथा निरज कुमार एवं मोहित कुमार उक्त दोनों ट्रेक्टर के चालक है। इसके अलावे और कुछ नही बताये ।

तत्पश्चात पकडाये दोनों ट्रेक्टर के पास आये तो देखे की बिना नम्बर प्लेट का दो स्वराज कम्पनी का नीला रंग का ट्रेक्टर है। जिसमे (1) बिना नम्बर प्लेट के मटमैला रंग के डाला में अवैध बालु भरा हुआ है, तथा डाला के साथ लगा हुआ ट्रेक्टर के नीला रंग के इंजन पर एक स्टीकर लगा हुआ है जिस पर स्वराज मॉडल-735 FEe R, Engine No- CJ.1354/AE001783 एवं Chassis No- MBNAK48ACRTE29606 अंकित है । (2) बिना नम्बर प्लेट के पीले / मटमैला रंग के डाला में अवैध बालु भरा हुआ है, तथा डाला के साथ लगा हुआ ट्रेक्टर के नीला रंग के इंजन पर एक स्टीकर लगा हुआ है जिस पर स्वराज मॉडल -834 XM, इंजन न.- 33.1008/SFD01994 एवं चेसिस न. MBNAG48ACPTE80167 अंकित है । उक्त दोनों ट्रेक्टर को जिला खनन विभाग रामगढ़ के द्वारा जप्त कर एक आवेदन बासल थाना प्रभारी को समर्पित की गई जिसके आधार पर बासल थाना कांड संख्या 22/2024 दिनांक 17/11/2024 सुसंगत धाराओं में दर्ज कर तीनों प्राथमिक अभियुक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त बातों की जानकारी बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने दी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top