गुमला :अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा के संकल्प विश्वास के साथ मतगणना पूर्व भाजपा गुमला जिला पदाधिकारी,विधानसभा संयोजकों की बैठक होटल विदेश के सभागार में जिला अध्यक्ष विनय कुमार लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में मुख्य रूप से बिशुनपुर विधानसभा के प्रत्याशी समीर उरांव उपस्थित थे।बैठक में विधानसभा चुनाव में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को समर्थन देने पर सबों को तहे दिल से धन्यवाद दिया गया।पूरे जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष विनय लाल ने आभार व्यक्त किया, जिनके तन-मन-धन के सहयोग की बदौलत भाजपा सत्ता परिवर्तन के लिए संघर्षरत रही।जिला अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया है गुमला की जनता इस बार परिवर्तन चाहती थी,गुमला की जनता ने कमल फूल पर विश्वास व्यक्त किया है ।तीनों विधानसभा का परिणाम भाजपा के पक्ष में जरूर होगा। बैठक में मतगणना अभिकर्ताओं को समय पर उपस्थित होकर मतगणना में शामिल होने को कहा गया है ।संगठन द्वारा मतगणना स्थल पर एलइडी टीवी लगाया गया है जहां सभी भाजपा के समर्थक एकत्रित रहेंगे।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू,भूपन साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुपचंद्र अधिकारी, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा,सविंदर सिंह महामंत्री यशवंत सिंह,उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल,जगेश्वर सिंह किरणमाला बाड़ा,सुरेश सिंह,जगनारायण सिंह, विनोद कुमार,दिलीप बड़ाईक,विजय सिंह पिन्टू, विपिन विहारी सिंह,प्रदीप प्रसाद,गोपाल निधि ,शैल मिश्रा, अमन यादव ,छोटेलाल उरांव भगत, खुशमन नायक, संदीप प्रसाद,शकुंतला उरांव,अरविन्द मिश्रा,संजय वर्मा, हरमीत सिंह, विपिन सिंह,संतोष सिंह, उज्जवल मिश्रा ,गुड्डी नंदा,पुष्पा देवी,शम्भु नायक व अन्य उपस्थित थे
गुमला जिला भाजपा की चुनाव नतीजे के पूर्व बैठक सम्पन्न।
Views: 0