Views: 0
कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी/बलियापुर /धनबाद। इंडिया गठबंधन द्वारा सिंदरी विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर आज रविवार को सिंदरी बस्ती में सैकड़ो महिला एवं पुरुषों ने गाजे बाजे के साथ नाचते गाते,अबीर, गुलाल उड़ाते हुए विराट विजयी जुलूस निकाला। जिसका नेतृत्व विधायक के धर्मपत्नी सुमित्रा महतो, उप प्रमुख आशा देवी एवं छोटन चटर्जी ने किया। जुलूस सिंदरी बस्ती के शिव मंदिर प्रांगण से आरम्भ हुई और लाल झंडा जिंदाबाद, चंद्रदेव महतो जिंदाबाद के गगनभेदी नारों के बीच पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः शिव मंदिर में जुलूस समाप्त हुआ |