साहिबगंज(उजाला)।झारखंड में भगवा, भाजपा की झूठ के राजनीति नहीं चली,इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत राज्य की जनता देकर एक बार फिर विकास करने वाली सरकार को मौका दिया है। उक्त बातें कांग्रेस के जिला सचिव मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने मीडिया से बातचीत में कहीं।उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस तरीके से भाजपा के कथनी और करनी को राज्य की जनता के सामने रखकर इनके चला और चरित्र को बताने का काम किया। जिसके चलते राज्य की जनता प्रचंड बहुमत देकर पुनः सुशासन करने का मौका दिया इसके लिए बहुत-बहुत बधाई।वही बोरिया कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में साहिबगंज जिला के राजमहल,बोरियो व बरहेट में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी को मिली जीत को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख़्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन ने दोबारा सरकार बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत की।वहीं कहा कि महागठबंधन की सरकार की मइयां सम्मान योजना,बिजली बिल माफी योजना,किसानों की कर्ज माफी, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजनाओं के चलते जनता ने सरकार को अपना वोट देकर सम्मना दिया है।वही 20 सूत्री सदस्य राजकुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी,असम के सीएम,यूपी के सीएम,एमपी के पूर्व सीएम सहित बड़े बड़े नेता आये लेकिन जनता ने सभी को नकार दिया।जनता को उम्मीद है कि महागठबंधन की सरकार से यहां का विकास होगा।
जनता ने विकास करने वाली सरकार को दिया वोट : सद्दाम हुसैन
Views: 0