साहिबगंज(उजाला)।राजमहल लोकसभा सांसद बिजय कुमार हांसदा ने झारखंड में फिर से अबुआ सरकार बनने की शुभकामनाएं लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बधाई दी है,उन्होंने कहा कि झारखंड को बिकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए और झारखंड की जल जंगल जमीन के लिए मजबूत होकर लड़ने वाले हेमन्त सोरेन को जनता ने भरपूर प्यार दिया है ,इसके लिए झारखंड की जनता को दिल से धन्यवाद है,और पुनः अबुआ सरकार पर भरोसा करने के लिए भी,झारखंड को झुकाने के लिए बड़ी बड़ी तागतो में सियासी दांवपेचों से यहाँ के खुशहाली और समृद्धि पर नज़र डालने का तो प्रयास किया ,परंतु झारखंड के मजबूत बेटा और शेर माने जाने वाले हेमन्त सोरेन ने इस बार के चुनावी जनादेश से मुहतोड़ जवाब दिया है।सांसद हांसदा ने नवनिर्वाचित विधायकों को भी बुके देकर शुभकामनाएं दी है,साथ नए मंत्रीमण्डल के विस्तारीकरण को लेकर भी बधाईयाँ दी है।
सांसद ने मुख्यमंत्री हेमन्त सरेंन व नवनिर्वाचित विधायको को प्रचण्ड जीत के लिए दी बधाई।
Views: 0



