दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Views: 1

साहिबगंज(उजाला)।बरहरवा प्रखंड स्थित महेंद्र अतिथिशाला में JSLPS अंतर्गत उमंग परियोजना का दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ अनिरुद्ध कुमार(जिला प्रबंधक,JSLPS),पूनम कुमारी(जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी,साहिबगंज),राहुल यादव(जिला समन्यवयक,उमंग),कमल किशोर(जिला कार्यक्रम प्रबंधक,समाज कल्याण), मो इकबाल(जिला समन्यवयक,चाइल्डलाइन साहिबगंज) की गरिमामई उपस्थिति में हुई।इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में बरहरवा, पतना और बरहेट प्रखंड अंतर्गत JSLPS के माध्यम से संचालित सभी 16 संकुल संगठनों के पदाधिकारी एवं सामुदायिक समन्यवयक शामिल हुए। उमंग के जिला समन्यवयक द्वारा उमंग परियोजना के उद्देश्य और लक्ष्य को विस्तृत पूर्वक समझाया गया। एस.एच.जी. सदस्यों को किशोरियों के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाने एवं उनकी आकांक्षाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सक्षम बनाना।किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए शिक्षा और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना।एस.एच.जी. मंच के माध्यम से बाल विवाह और किशोरी सशक्तिकरण को संबोधित करने के लिए एक मापनीय मॉडल स्थापित करना।

उमंग परियोजना का लक्ष्य:-

झारखंड में बाल विवाह को रोकने के लिए मां से बेटी तक सशक्तिकरण के अंतर पीढ़ी हस्तांतरण के सिद्धांत पर आधारित मॉडल को विकसित करना और किशोरियों को सशक्त बनाना।उक्त कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा बच्चों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का जानकारी प्रदान किया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top