Views: 1
यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो
पाकुड़िया : इन दिनों अपराधियों का हौसला कितना बुलंद है ,कि दिन में लूटपाट एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो रहे हैं । पाकुड़िया बाजार के एक सीएसपी में दीनदहाड़े लूट की घटना को अपराधी अंजाम देकर फरार हो जाता है, जिससे क्षेत्र में डर का माहौल देखा जा रहा है।बहरहाल लूटपाट और गोलीबारी की घटना को लेकर पाकुड़िया थाने में अलग अलग कांड संख्या 49 /24 एवं 50 / 24 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी गई है । इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधी पुलिस कि पकड़ में होंगे । जबकि घटना में घायल व्यक्ति का ईलाज कलकत्ता के एक बड़े अस्पताल में किया जा रहा है । उनके गले में फंसी गोली को निकालने का प्रयास डॉक्टरों द्वारा जारी है