उधवा/साहिबगंज(उजाला)।झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत गरीबों को घर बनाने हेतु संचालित की जा है। इस योजना में सरकारी कर्मियोंओ व बिचौलियाओं के द्वारा योजना में व्यापक पैमाने पर अनियमितता व धांधली की खबर भी अक्सर सामने आती रहती है।लिहाजा गरीब योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। ताज़ा मामला उधवा प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज पंचायत से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी बेगमगंज पंचायत के मिस्त्रीटोला गांव निवासी सुमित्रा देवी पति प्रभाष गोस्वामी को अबुआ आवास योजना के तहत सामान्य कोटे से स्वीकृत किया गया है।जिसका लाभुक क्रमांक 01, रजिस्ट्रेशन आईडी संख्या 1934775 वित्तीय वर्ष 2023-24 है। घर बनाने के लिए प्रथम किस्त के रूप में अग्रिम 30 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में भेजा गया। लेकिन घर का कार्य अबतक शुरू नहीं किया गया है।
वहीं पंचायत सचिव जनकदेव यादव व कथित बिचौलिया के द्वारा मिलीभगत कर लाभुक को झांसा देकर उक्त राशि निकासी करा लिया।इसके बाद पंचायत सचिव जनकदेव व बिचौलिया के द्वारा मिली भगत कर दूसरे के घर जो कुर्सी तक निर्माण कार्य हुआ है के साथ लाभुक सहित फोटो खींच कर अबुआ आवास का एप्प में अपलोड कर फर्जी जियो टैग किया गया है। इसके बाद द्वितीय किस्त के रूप में 50 हजार रुपए की फर्जी व धोखाधड़ी कर अवैध तरीके से निकासी करा लिया। विभागीय सूत्रों के अनुसार द्वितीय किस्त सितंबर महीने में भुगतान किए जाने की बात बताई गई है।पंचायत सचिव ने लाभुक के द्वारा बिना घर बनाए ही कुल 80 हजार रुपए की अवैध तरीके से निकासी की बात कही जा रही है।क्षेत्र में चर्चा है कि पंचायत के एक वार्ड सदस्य ने लाभुक से गुप्त डील के तहत लाभुक के नाम से योजना का इस्तेमाल अपने निजी घर बनाने और अवैध निकासी करने की बात कही जा रही है।इस मामले को लेकर जब लाभुक सुमित्रा देवी से जानने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी बोलने से बच रही है।
क्या कहते हैं पंचायत सचिव
इस संबंध में पंचायत सचिव जनकदेव यादव से संपर्क करने पर बताया कि लगाए गए आरोप अस्पष्ट रूस से बेबुनियाद है। लाभुक दुसरे जगह जमीन खरीदकर मकान बनाई है।
इस संबंध में क्या कहते हैं बीडीओ
इस संबंध में उधवा बीडीओ जयंत तिवारी से पूछे जाने पर कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।