दो दिवसीय दिव्यांग महिला ट्रायल और प्रशिक्षण समापन

Views: 4

रामगढ़। दिव्यांग जनों के हितेषी संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला मे चल रहे दो दिवसीय दिव्यांग महिला के ट्रायल और प्रशिक्षण का रामगढ़ छावनी परिषद के मैदान मे रविवार को समापन किया गया। इस दौरान झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों से आये दिव्यांग महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने पसीना बहाते हुवे जबरदस्त हुनर का प्रदर्शन किया। ट्रायल मे राज्य के विभिन्न के 45 दिव्यांग महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमे 16 खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया गया।इसके पूर्व रविवार की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे. रिसोर्स शिक्षक पॉवेल कुमार शामिल हुवे। दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के निर्देशक अतहर अली,कोषाध्यक्ष संदीप करमाली ने बताया की दो दिवसीय प्रशिक्षण मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अगामी दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय महिला दिव्यांग क्रिकेट मैच मे शामिल किया जायेगा।

झारखण्ड के महिला खिलाड़ियों मे 1, नागेशवरी कुमारी कप्तान हज़ारीबगा, 2, रीना कुमारी उपकप्तान रांची,3 ,पम्मी कुमारी हज़ारीबाग,4, सबिहा नाज़ चतरा, 5, नाज़मा खातून धनबाद,6,सोमी कुमारी हज़ारीबाग,7, कंचन कुमारी हज़ारीबाग,8, कलावती कुमारी हज़ारीबाग 9, खुसबु कुमारी जमाताड़ा,10, समजिदा खातून,लोहरदगा,11, रीता कुमारी, रामागढ़,12, पायल कुमारी रामगढ़,13, रूना कुमारी बोकारो,14, इंदु कुमारी कोडरमा,15, कविता कुमारी हज़ारीबाग,16 संजू कुमारी, 17, सुशीला कुमारी 18, जमुना कुमारी,19 मुस्कान 20, सुशीला कुमारी,हजारीबाग का चयन झारखण्ड दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम में हुआ, चयन खिलाड़ीयो में वाक्य चेहरे में मुस्कान देखने लायक था ,आगामी नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत देश के हिमाचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश,ओड़िशा,दिल्ली और झारखंड की टीमें शामिल हो रही है। यह मैच आईपीएल के तर्ज पर होगी। इसमे विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा। ट्रायल और प्रशिक्षण के कोच के रूप में जितेंद्र कुमार , सहायक कोच सुरेंद्र कुमार ,कमरुल अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, वा नेहा परवीन, रणजीत कुमार, टीम मैनेजर ऊषा लोहारा, देवराज राम शकील अंसारी इत्यादि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top