राजमहल/साहिबगंज(उजाला)।पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह के निर्देशानुसार राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने रविवार को राजमहल थाना क्षेत्र के तुर्तिपुर, मुंडमाला पिपर्जोरिया अन्य जगहों पर लोगों को मानव तस्करी के खिलाफ जागरूक किया। मानव तस्करी के बारे में थाना प्रभारी ने लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।उन्होंने कहा कि कई लोग बाहर से आकर महानगरों में काम दिलाने व ज्यादा कमाई का लालच देने वालों से सावधान रहें। क्योंकि ऐसे लोग बच्चियों के साथ कई तरह के शोषण करते है। मानव तस्करी के बारे में लोगों को बताया कि महानगरों में पहुंचने के बाद गांव की बहन बेटियां अपनों से दूर हो जाती है। मानव तस्करी को रोकना हम सबों की जिम्मेदारी है। मौके पर थाना प्रभारी गुलाम सरवर के अलावे एएसआई अरविंद कुमार दास,एएसआईतस्लीम राजा,एएसआई काली मुर्मू सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
मानव तस्करी के रोकने को लेकर पुलिस कर रही है जागरूक
Views: 0



