Views: 0
कुलबीर सिंह @झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी/बलियापुर /धनबाद। सिंदरी विधानसभा से भाकपा माले के नव निर्वाचित विधायक चंद्रदेव महतो का सोमवार को मध्य विद्यालय रघुनाथपुर के शिक्षकों ने उनके आवास जाकर बधाई दी। ज्ञातव्य हो कि चंद्रदेव महतो विधायक बनने से पूर्व शिक्षक थे। शिक्षकों ने स्थानांतरण, विद्यालय का आधारभूत संरचना, परिवहन भत्ता समेत कई समस्याओं को उनके समक्ष रखा। मौके पर स्वपन कुमार महतो, आर बी प्रभात, अभिजीत चटर्जी, कृष्ण शंकर प्रसाद, अशोक कुमार आदि उपस्थित थें