उधवा/साहिबगंज(उजाला)।गंगा पंप नहर दुमका प्रमंडल की एक टीम ने बुधवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र के गंगा कटाव क्षेत्रों का जायजा लिया। इस टीम में गंगा पंप नहर के अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे। जानकारी के अनुसार स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने टीम को कटाव क्षेत्रों का भ्रमण कराया। जहां टीम ने गंगा नदी के किनारे का निरीक्षण किया और कटाव की स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्होंने पाया कि गंगा नदी के किनारे का कटाव एक बड़ी समस्या है, जो स्थानीय लोगों के लिए खतरा पैदा कर रही है। टीम ने कटाव के कारणों का विश्लेषण किया और इसके लिए समाधान की तलाश की। उन्होंने पाया कि कटाव के मुख्य कारणों में गंगा में प्रवाह पथ में सबसे बड़ी समस्या है। टीम ने बताया कि जल्द ही प्रभावित इलाकों के लिए गंगा कटाव की रोकथाम के लिए डीपीआर तैयार किया जाएगा। मौके पर स्थानीय मुखिया अताउर रहमान,पंचायत समिति सदस्य मताहर शेख, कलीमुद्दीन शेख, मुखिया प्रतिनिधि ताजीरूल हक, उप मुखिया रोबीउल हक आदि थे।
गंगा पंप नहर दुमका प्रमंडल की टीम ने उधवा प्रखंड के गंगा कटाव क्षेत्रों का लिया जायजा
Views: 0