Views: 0
साहिबगंज(उजाला)।एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवम उड़ीसा सरकार द्वारा आगामी 07 से 11 दिसंबर तक भुनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु अंडर 14 आयु वर्ग में संतोष मुर्मू – (ट्रायथलन ग्रुप ए.) ,अंडर 20 वर्ष – नीरज यादव (जेवलिन थ्रो) , प्रशिक्षक योगेश यादव के साथ भुनेश्वर पहुंचे । कल से आयोजित प्रतियोगिता में पदक के लिए लगाएंगे जोर।उपायुक्त हेमंत सती ,जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा,जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, सचिव माधवचंद्र घोष, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, अधिवक्ता ओम तत्सत कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिंकू डे बोर्डिंग प्रशिक्षक अशोक साहनी, प्रकाश सिंह बादल,जीम ट्रेनर गौरव झा समेत जिले वासियों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए दी शुभकामना