डीएमएफ़टी अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।डीएमएफ़टी (जिला खनिज फ़ाउंडेशन ट्रस्ट) अंतर्गत संचालित योजनाओं की जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती ने कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षा बैठक की।डीएमएफ़टी अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं, आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत और नए भवन बनाने का काम, पीसीसी निर्माण, शिक्षण सामग्री की उपलब्धता के विषय में जानकारी ली।उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24, वित्तीय वर्ष 2024-2025 के डीएमएफटी से किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त को डीएमएफटी के माध्यम से संचालित विकास योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी से अवगत कराया गया। बैठक में उपायुक्त ने कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कार्य कराना सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने डीएमएफटी की राशि से किये जा रहे महिला शौचालय निर्माण, सदर अस्पताल मरम्मती कार्य, स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण, तालाब एवं जलाशय, जल मिनार इत्यादि कार्य की समीक्षा कर निर्माण कार्य को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया।इसके आलावा उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर सभी संचालित योजनाओं को तय समयावधि के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ हीं वैसी योजनाएं जो पूर्ण कर ली गई है, उन्हें जांचोपरांत भुगतान करने का निर्देश दिया गया।बैठक में उपायुक्त ने डीएमएफटी से हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली एवं अविलंब कार्यकारी एजेंसी को संचालित लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालीया, कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, डीएमएफटी की टीम समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top