
तमाड़ – थाना क्षेत्र अंतर्गत कासाम बुरूडीह के कुंआ से पुलिस ने एक शव बरामद किया, जिसकी पहचान तुम्माला गंगाधर राव उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई। मृतक बालाजी नगर श्रीपुरम वरुण टावर विशाखापत्तनम आंध्रप्रदेश का रहने वाला था। पिछले 4-5 साल से सलगाडीह स्थित मधुकॉन कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टोर मैनेजर के रूप में कार्यरत था।
कंपनी के द्वारा बनाये गये घर में अन्य 3-4 लोगों के साथ रहता था। रविवार शाम को ये अपने कैंप से बाइक लेकर निकला और फिर वापस लौट कर नहीं आया। उनके साथ रह रहे लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। सुबह कुंआ में मृतक का टोपी दिखा जो पानी के उपर तैर रहा था।
सहकर्मियों ने इसकी जानकारी तमाड़ पुलिस को दी। सूचना पर तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और कुंआ से शव को निकाला। साथ में मृतक की बाइक भी कुंआ से निकाला गया। बताया कि अपराधियों ने शव को छिपाने की नीयत से हत्या करने बाद गंगाधर राव को बाईक में बांध कर कुंआ में फेंक दिया था। पुलिस काफी मश्क्कत के बाद शव को कुंआ से निकाल कर तमाड़ थाना ले आयी। कल सुबह पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेजा जायेगा।
तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि मधुकॉन कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति का शव कुंआ से बरामद हुआ है। मौके पर एफएसएल की टीम भी मौजुद थी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल न्यूज़ लिखने तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।