श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों नेशैक्षणिक भ्रमण किया

Views: 0

रामगढ़।श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के कक्षा नर्सरी से कक्षा 1तक के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर मंगलवार को ओरमाँझी मछलीघर बटरफ़्लाई पार्क गये थे । इस दल में 15 शिक्षक भी शामिल थे।प्रिंसिपल हरजाप सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को जल में रहने वाली मछलियों के विभिन्न प्रकार से अवगत कराना और उनके प्रति संवेदनशील रहना था । जलीय जीवन के बारे मैं जानने का यह उत्तम साधन है। बटरफ़्लाई पार्क सुंदर और मनोरम और मन को शांत करनेवाला था । पार्क में रंग-बिरंगी तितलियां को देखकर बच्चे काफ़ी आनंदित हुए । ये तितलियां काफी बड़े आकार की और विभिन्न प्रकार की थी । छात्रों ने इसका पूरा आनंद लिया। भ्रमण के साथ विद्यार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। स्कूल में इस तरह के भ्रमण आयोजित किए जा रहे हैं ताकि बच्चे खेल खेल में पढ़ाई का आनंद लें । यह प्रयोगात्मक शिक्षा का उदाहरण है जो विद्यालय लागू कर रहा है। इस तरह के भ्रमणों के आयोजन से विद्यार्थी अनुशासन में रहना क्रमबद्ध होकर चलना इत्यादि सीखते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top