राजमहल/साहिबगंज(उजाला)।सोमवार को राजमहल थाना क्षेत्र के कसवा पंचायत अंतर्गत धंगड़सी गांव के सरोज लकड़ा के घर के समीप एक पुआल लोड बिना नंबर प्लेट का ट्रैक्टर टोली सडक किनारे ट्रांसफार्मर में धक्का लगने से शॉर्ट सर्किट हो जाने से ट्रैक्टर टोली में लोड कर जार रहे पुआल में आग लग गया। वहीं आग की लपेट इतना भयानक था कि पुआल धो-धो कर जलने लगा। वहीं आग कि लपेट लेख आनन फानन में आसपास के लोग तुरंत एकजुट हो गया और पानी दाल डालकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगा। साथ ही टोली से ट्रैक्टर के इंजन को खोल कर अलग कर दिया। वहीं ग्रामीणों के कडी मस्तक के बाद आग में काबू पा सका हलांकि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घटना स्थल से फरार हो गया वही लोगो में चर्चा था कि ट्रैक्टर मालिक का सकरीगली समदा निवासी रासबिहारी यादव है। हलांकि ग्रामीणों के सहयोग से बडी घटना होते होते बाल बाल बचे।
शॉर्ट सर्किट से ट्रैक्टर टोली में लोड पुआल में लगी आग
Views: 0