बरहेट/साहिबगंज(उजाला)।बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बरहेट थाना क्षेत्र के गत दिन मंगलवार को हरवाड़ी गांव निवासी रमजान अंसारी 25 वर्षीय हत्या मामले में जानकारी दी। एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि रमजान अंसारी हत्या मामले में भगा बांध गांव के मंगल टुडु 22 वषीय,खडे टुडू 24 वर्षीय , दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने रमजान अंसारी का शव भागाबांध के सहराज घुटू खलियान से थाना पुलिस ने बरामद किया था।घटना के बाद पुलिस ने कांड संख्या 135/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई तेज कर दी थी।बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।टीम में एस आई पवन सिंह, एस आई असीम कुजूर शामिल हुए।घटना के दूसरे दिन ही पुलिस आरोपियों तक पहुंचाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी साथ ही साथ अलग-अलग एंगल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।वही 72 घंटा के अंदर पुलिस ने हत्या के हत्यारे को गिरफ्तार देर रात गुरुवार को थाना लाया।जहां पुलिस ने आरोपियों को शख्ती से पूछताछ के तत्पश्चात घटना स्वीकार की।आरोपी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात 12:00 बजे मेरे घर पर घुसकर बेल चोरी कर रहा था।वही ठंडा के दिन गांव के लोग बहुत जल्दी सो जाते हैं।
ठंडा में पूरा परिवार अपने-अपने कमरे में सोने चला गया। मुझे आशंका होने पर बाहर निकाल तो देखा कि गौशाला में दो में से एक बैल अज्ञात चोर द्वारा खोलकर ले गया।घटना की जानकारी भाई खडे टुडू को दी। दोनों भाई आधी रात को एक साथ घर के बाहर इधर-उधर बैल को खोजने निकल गया। खोजबीन के दौरान एक युवक पुनः घर में एक और बैल को ले जाने का प्रयास कर रहा था।इसी दौरान हम लोगों ने पकड़ कर रखा, इस दौरान हाथापाई कर भाग रहा था।वही बेल चोरी आरोपी रमजान अंसारी भागने के इसी दौरान पड़कर मारपीट से उनकी मौत हो गई।वहीं पुलिस को बताया कि घटना का अंजाम दो पत्थर और धारदार हथियार से किया है। साथ ही साथ पुलिस ने मृतक रमजान अंसारी का एंड्रॉयड फोन भी बरामद किया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर साहिबगंज जेल भेज दिया।कैसे पहुंची पुलिस आरोपी तक पुलिस हत्यारे तक पहुंचाने के लिए दुमका से डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली। लेकिन सफलता नहीं मिली इसके बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर लगातार कार्रवाई तेज बढ़ती रही।घटना के दूसरे दिन पुलिस हत्यारे तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के जानकारियां हासिल की।इसके बाद पुलिस मृतक के मोबाइल जहां से पुलिस ने शव बरामद किया था। मोबाइल नहीं मिला था।पुलिस का संदेह हुआ कि मृतक का मोबाइल हत्यारे के पास होगा। इस आधार पर पुलिस की कार्रवाई तेज शुरू कर दी।