डॉ० एस० राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गणित दिवस किया गया आयोजन |

Views: 0

रामगढ़/चितरपुर। डॉ० एस० राधाकृष्णन शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय में गणित दिवस आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज बल्लभ उच्च विद्यालय, साड़ी चितरपुर के सहायक अध्यापक रवि प्रकाश केशरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मातृ संस्था जनआकांक्षा सोसाइटी के सचिव मणिकांत कुमार सिन्हा महाविद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रितेश कुमार, महाविद्यालय प्रबंधन समिति सचिव संजय कुमार प्रभाकर प्रशासक डॉ० सुशील कु० उपाध्याय, प्राचार्य डॉ० शिव कुमार राणा एवं शिक्षको ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन बी०एड० प्रशिक्षु तमन्ना प्रवीण द्वारा किया गया। विषय वस्तु पर प्रवेश एवं स्वागत भाषण डॉ राजेश महतो द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने महान गणितज्ञ रामानुजन के बारे में विस्तार पूर्वक बड़े ही प्रेरक ढ़ग से रखा एवं बच्चे को रामानुजन से खोजी प्रवृति बनने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में पल्लवी कुमारी, पुजा कुमारी एवं साद्दीन फातमा ने अपने विचार रखें।

प्रशिक्षुओं में चंचल, प्रितिदेव, आरती, आकांक्षा, अंजु, स्नेहा, सांता भारती, श्वेता, सागरिका, रंजना, अन्नु, दीक्षा, मोनिका, यशोदा, ग्रेस, विक्टोरिया, माला, निशी, मेनका, असीमा, खुशबु इत्यादि भाग लिया। महाविद्याालय के उपस्थित शिक्षको में रंजु वंदना होरो, संजु रंजना होरो, मो० परवेज अख्तर, बाबुचन्द प्रसाद, सुप्रिया बर्मन, मुरारी दुबे कुमार, नयन कुमार मिश्रा, सुलेखा कुमारी, सतीश कु० बिन्द, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में नन्दलाल कुमार, श्रेया गुप्ता, दिनेश कुमार, पुजा कुमारी, मुनिता देवी, सुनीता वर्मा, उमेश कुमार, पंकज कुमार, पवन कुमार निर्मल महतो इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top