पूर्व प्रधान मंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती के अवसर पर बुधवार क़ो कैरो देवी मण्डप स्थित सामने भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र महतो की अगुवाई में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।साथ ही साथ प्रखण्ड के सभी पंचायतों में भी जन्मदिवस मनाया गया।इस मौके पर उनके चित्र पर मालापर्ण व पुष्प अर्पित कर याद की गई।मौके पर मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र महतो ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भा ज पा के संस्थापक एक राजनेता ही नही बल्कि के प्रखर वक्ता,कवि,लेखक भी थे।झारखण्ड के लोग तो खासकर बाजपेयी जी को कभी भूल ही नही सकते क्योंकि उनके शासन काल मे ही उनके नेतृत्व में झारखण्ड एक अलग राज्य बना जहां आज हमसब रहते हैं।पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरजमोहन साहू ने स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक सधे हुए राजनेता थे जो देश के कई कई उच्च पदों पर आसीन हुए अपने कुशल नेतृत्व के दम पर भारतीय जनता पार्टी को संगठित किया शहर,नगर, गांव,गांव घर घर गली मुहल्लों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाया और एक नई ऊंचाई तक पहुचाया।मौके पर जिला मंत्री कैलाश महो, विशेश्वर प्रसाद दीन, बजरंग उरांव,गोविंद महतो,राधे साहू,शिवचरण तुरी,जयमंगल मुंडा,सोमनाथ महली आदि उपस्थित थे।
कैरों प्रखंड में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिवस भाजपाईयों ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया।
Views: 0