Views: 0
बोरियो/साहिबगंज।साहिबगंज जिला के बोरियो थाना को मिली एक और सफलता।बोरियो थाना क्षेत्र के विष्णु कुमार ठाकुर जो पथरा के रहने वाले ने थाना में अपने मोबाइल गुमशुदगी का शिकायत दर्ज कराया था। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस के द्वारा मोबाइल को खोजबीन कर उसे बरामद किया एवं उक्त मोबाइल को शिकायतकर्ता को थाना प्रभारी पंकज वर्मा के द्वारा सौंप दिया गया।वही विष्णु ठाकुर ने थाना प्रभारी के सक्रियता के कारण मोबाईल फोन मिलने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कम समय में मिलने पर खुशी जाहिर की है |