विधायक संजय ने किया 86 लाख के दो योजना का शिलान्यास |

Views: 0

हरिहरगंज/पलामू। जल संसाधन विभाग पलामू अंतर्गत हरिहरगंज प्रखंड के तूरी और कटैया पंचायत क्षेत्र में विधायक संजय सिंह यादव ने गुरुवार को 86 लाख रुपए के दो योजना का शीलान्यास किया। जिसमें तूरी पंचायत के बरवादोहरी गांव स्थित मतना नाला पर चेकडैम 45 लाख और कटैया पंचायत के कजरु खुर्द मौजे के अंतर्गत उटवा नाला पर 41 लाख रुपए का चेकडैम निर्माण होना शामिल है। इससे पहले विधायक ने जनउपयोगी योजना के स्थल का जायजा लिया। वहीं विधायक ने संबंधित विभाग के जेई और संवेदक को कार्य की गुणवता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस मौके पर राजद के प्रदेश सचिव रवि यादव, जिला अध्यक्ष धनंजय पासवान, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुशवाहा संगीता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राघव सिंह, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश यादव, इन.संजय कुमार यादव,अशोक यादव, राजेंद्र यादव,आनंद यदुवंशी, दीपक कुमार यादव, सुशील सिंह, विनय यादव, सत्येंद्र यादव, राजकुमार पासवान, विकास यादव, लखन यादव, उमा यादव, रामराज यादव, रामप्रवेश यादव, संजय यादव, महानंद यादव, वीरेंद्र यादव, शिवपूजन कुमार मेहता, प्रमोद सिंह, कनीय अभियंता अमित कुमार, संवेदक विजय चौधरी, प्रदीप चंद्रवंशी, विनय पासवान, शंकर पासवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बॉक्स में: किसानों के आग्रह पर विधायक ने किया कई मुख्य स्थलों का निरीक्षण

विधायक संजय सिंह यादव के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों के आग्रह पर बटाने डैम के राइट कैनाल के साथ ही कई जन उपयोगी स्थलों का भी जायजा लिया।वहीं ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया की दुआरा में जोड़ी महुआ के पास चिन्हित कर चेकडैम का निर्माण कराया दिया जाए तो किसानों के सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित होगी। इस दौरान विधायक ने बटाने डैम के राइट कैनाल का हालात देखा और आनेवाले दिनों में सिंचाई और सड़क के साथ ही कई जरूरी योजनाओं का स्वीकृति दिलाने का भरोसा दिया। वहीं लौटने के दौरान विधायक ने लंगुराही गांव में दिवंगत प्रयाग यादव के परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना और संतावना दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top