पतरातू देश के अग्रणी उद्योगपति नवीन जिन्दल, की नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर, के पतरातू प्लांट को 12वें वैश्विक सुरक्षा शिखर सम्मेलन में स्टील और पावर क्षेत्र में “ग्लोबल सेफ्टी समिट अवार्ड 2024” से सम्मानित किया गया। 23 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में वर्ल्ड सेफ्टी फोरम, लंदन और यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (एसडीजी आउटरीच पार्टनर) द्वारा आयोजित सम्मेलन में जेएसपी पतरातू के सुरक्षा विभाग के प्रमुख अशोक कुमार सिंह ने यहप्रतिष्ठित सुरक्षा पुरस्कार प्राप्त किया । यह उल्लेखनीय उपलब्धि सुरक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में जिन्दल स्टील एंड पावर, पतरातू के प्लांट प्रमुख सत्येन्द्र सिंह के मार्गदर्शन तथा सभी कर्मचारियों एवं मजदूर भाइयों के प्लांट परिसर में संपूर्ण सुरक्षा के प्रति अद्वितीय समर्पण और अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है
जिन्दल स्टील एंड पावर, पतरातू “ग्लोबल सेफ्टी समिट अवार्ड 2024” से सम्मानित |
Views: 0