पारसनाथ जिनालय में धूमधाम से मनाई गई पारसनाथ जयंती

Views: 0

रामगढ़।रांची रोड स्थित श्री पारसनाथ जिनालय में जैन धर्मके 23वे तीर्थंकर भगवान श्री 1008 श्री पारसनाथ जी की जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत श्री जी की प्रतिमा का सर्वप्रथम कलश अभिषेक किया गया तत्पश्चात शांति धारा करके नित्य पूजन हुआ उसके बाद श्री जी के बाल रूप का पालना झुलाई का कार्यक्रम हुआ । इसमें छोटी-छोटी कन्याओं ने सामूहिक नृत्य किया उसके बाद सामूहिक अल्पाहार राहगीरों में बुंदिया वितरण एवं संध्या काल में महा आरती का आयोजन हुआ। कलश अभिषेक का सौभाग्य शिखर चंद बज एवं जीवनमल जंबु कुमार जी पाटनी परिवार को शांति धारा का सौभाग्य हरकचंद जी विवेक जी अजमेरा परिवार एवं विनय जैन परिवार तथा माता-पिता बनने का सौभाग्य मैना देवी सेठी परिवार को एवं संध्या आरती के पुण्यार्जक उषा मयंक अजमेरा को प्राप्त हुआ कार्यक्रम को लेकर समाज के सभी सदस्य उत्साहित थे समारोह में समाज के सभीसदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर योगदान किया श्री दिगंबर जैन समाज के सचिव योगेश सेठी ने सभी सदस्यों को जन्म कल्याण की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए उनका आभार प्रकट किया कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेंद्र चूड़ीवाल कोषाध्यक्ष सौरभ अजमेरा के अलावा श्री ललित जी चूड़ीवाल श्री देवेंद्र गंगवाल श्री मानिकचंद पाटनी श्री प्रदीप पाटनी श्री अमित कला श्री विकास रपरिया श्री राजेंद्र पाटनी, श्री अरविंद सेठी मंगलाचरण-लकीशा, रोशनी
कार्यक्रम संयोजक- बबलू सेठी, संदीप सेठी
पदम सेठी, राजेश सेठी, नीरज सेठी, रितेश सेठी, गुड्डू जैन , निशांत सेठी , अनंत सेठी और, संजीव सेठी, भूपेश सेठी, संजू सेठी, संगीता सेठी, मीणा सेठी ,सुचिता सेठी डोली सेठी, बबीता सेठी और, सीमा सेठी कशिश सेठी आदि शामिल थे उपरोक्त जानकारी जैन समाज के मिडिया प्रभारी श्रवण सेठी ने दी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top